चम्पावत : सुनील पुनेठा को फिर मिली चम्पावत भाजपा की कमान

चम्पावत। भाजपा ने चम्पावत जिले के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। चम्पावत नगर मंडल की कमान एक बार फिर से सुनील पुनेठा को सौंपी गई है। वहीं बाराकोट मंडल के लिए राकेश सिंह बोहरा, लोहाघाट नगर के लिए गिरीश सिंह कुंवर, लोहाघाट ग्रामीण के लिए देवेंद्र पाटनी, रीठासाहिब के लिए जगदीश सिंह बोहरा, पाटी के लिए जगदीश चंद्र जोशी, चम्पावत नगर के लिए सुनील पुनेठा, चम्पावत ग्रामीण के लिए प्रकाश बिनवाल, मंच तामली के लिए कैलाश सिंह बोहरा, धुरा अमोड़ी के लिए गुमान सिंह, टनकपुर के लिए तुलसी कुंवर और बनबसा मंडल के लिए कमलेश भट्ट को अध्यक्ष बनाया गया है।












