प्रभारी जिलाधिकारी ने लिया पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

चम्पावत। आगामी 15 मार्च से 15 जून तक (3 माह) भारत-नेपाल सीमा पर लगने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरी मेला की तैयारियों के दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा द्वारा सोमवार को मां श्री पूर्णागिरी मंदिर एवं मंदिर स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मेला प्रारंभ होने से पहले ही पूरा कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं की निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


प्रभारी जिलाधिकारी ने ठूलीगाड़ से मुख्य मंदिर तक किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोनिवि को क्षतिग्रस्त मार्ग को शीघ्र ठीक करने, बांटनागाड़ में धूल की समस्या से निजात हेतु आरबीएम डाल कर टैंकर के माध्यम से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत को मेला अवधि के दौरान निरन्तर साफ सफाई के साथ ही शौचालयों की सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य, सुरक्षा और वन्य जीव से सावधानियां संबंधित साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मंदिर मार्ग में असुरक्षित स्थानों में बेरीकेट्स लगाए जाने के निर्देश दिए।

प्रभारी जिलाधिकारी ने मंदिर समिति द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंदिर क्षेत्र में पानी कि किल्लत का निदान करने हेतु प्रभारी जिलाधिकारी ने जल संस्थान को अविलंब कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि धर्मशालाओं एवं मंदिर मार्ग पर लटकते हुए पेड़ो व बिजली के तारों को भी हटाने कि कार्रवाई की जाए। कहा कि मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना सुनिश्चित करें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग, रैन बसेरों, जल निकासी, सीसीटीवी, टूटी हुई टाइल्स, मार्ग में बनाए गए शैडो आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने असुरक्षित दुकानों को नोटिस जारी करने तथा सभी अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर मार्ग एवं आस पास होने वाली गंदगी के निस्तारण हेतु संबंधितों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नितेश डांगर, तहसीलदार टनकपुर जगदीश गिरी, जल संस्थान से अभियंता पवन, जिला पंचायत से अनिल रावत, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, मोहन पांडे, राजू तिवारी, महेश पांडे, मनोज पांडे, गिरीश तिवारी, संजय तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्ष्मण सिंह सामंत, वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
