चम्पावत : तामली पुलिस ने 94 बोतल शराब पकड़ी, पंचायत चुनाव में प्रयोग करने का अंदेशा
चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को प्रभावित करने और मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस द्वारा अब मतदान को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाय गया है इसी क्रम नेपाल सीमा से लगे तामली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति से 94 बोतल शराब पकड़ी गई। यह शराब बोलेरो कार में ले जाए जा रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जीवन सिंह (36) निवासी बरकुम रियासी बमनगांव से लेटी तिराहे के पास अंग्रेजी शराब (8 PM GOLD) की 94 बोतल बरामद हुई। यह शराब बलेरो में लाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ तामली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही बोलेरो कार को भी जब्त कर दिया गया है। पुलिस टीम में तामली थाने के उप निरीक्षक बृजमोहन राणा, अपर उप निरीक्षक मनोहर सिंह, हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कुबेर सिंह, गोविंद सिंह शामिल थे।



