विश्राम घाट के समीप मलवा आने से बंद है चम्पावत-टनकपुर एनएच, दोपहर तक खुलने की संभावना

अवगत करना है कि आज दिनांक 23-07-2021 को चौकी चल्थी क्षेत्रान्तर्गत वर्तमान में विश्राम घाट स्वाला Channage-103 भूस्खलन के कारण बंद है। कार्यदायी संस्था द्वारा मार्ग खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्षा देर रात्रि से बंद है। वर्षा के बंद ही रहने की स्थिति में उक्त मार्ग के समय 1200 बजे तक पूर्ण रूप से सभी प्रकार के यातायात हेतु खुलने की संभावना है। इसके अतिरिक्त विगत 96 घंटों से चल्थी क्षेत्र में विधुत व्यवस्था ⚡भी बाधित है। NH 09 टनकपुर चम्पावत राष्ट्रिय राजमार्ग बस्तिया से अमोडी तक यातायात हेतु सही स्थिति में है।
दृष्टिगत..

प्रभारी चौकी चल्थी
थाना कोतवाली जनपद चम्पावत
