चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 26 को कलेक्ट्रेट में गरजेंगे शिक्षक-कर्मचारी

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों की बैठक में एनपीएस और यूपीएस का जोरदार विरोध किया गया। बैठक में 26 सितंबर को होने वाली आक्रोश रैली को लेकर रणनीति बनाई गई।

रविवार को बीआरसी लोहाघाट में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि 26 सितंबर को ढाई बजे से रोडवेज स्टेशन चम्पावत से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। संचालन मंत्री प्रकाश तड़ागी ने किया। बैठक में गोविंद बोहरा, जगदीश अधिकारी, वीरेंद्र मेहता, नरेश जोशी, कैलाश फत्र्याल, संजय कुमार, कीर्ति भट्ट, सतीश गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।

शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
पाटी/चम्पावत। पाटी में ब्लॉक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार की ओर से दी जानी वाली एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान 26 सितंबर को जिला मुख्यालय में पेंशन आक्रोश मार्च को लेकर चर्चा की गई। प्रदर्शन में दीप चंद जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, सतीश चंद्र जोशी, खुशाल चंद्र, गिरीश चंद्र, प्रकाश चंद्र, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।