जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की विज्ञप्ति की प्रतियों का किया दहन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जनपद कार्यकारिणी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती 2024 का सामूहिक विरोध करते हुए विज्ञप्ति की प्रतियों का दहन किया। इस दौरान कहा गया कि राज्य के समस्त शिक्षकों में इस विज्ञाप्त को लेकर गहरा आक्रोश है। इस विज्ञाप्त के अनुसार विभाग में वर्षों से कार्यरत 97%. शिक्षकों के हितों का हनन हो रहा है, जो कि कई वर्षों से विभाग में कार्य करते हुए एक भी पदोन्नति का लाभ लिए बिना सेवानिवृत्त हो रहे हैं। राजकीय शिक्षक संगठन द्वारा पूर्व से ही इसका विरोध किया जा रहा था। इसके बावजूद शिक्षकों के हितों की उपेक्षा करते हुए विज्ञाप्ति जारी कर दी गई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ चम्पावत के अध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इंदुवर जोशी, अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, सुनील पाण्डेय, गिरीश गहतोडी, गोविन्द मेहता, संजय कुमार, राजेश पंत. नीरज पाण्डेय, मंजू टम्टा, ममता पंगरिया, बीना चौधरी, भूपेश जोशी, शंकर पाण्डेय, केके उपाध्याय, भुवन शर्मा, चन्द्र प्रकाश टम्टा, चन्द्र सिंह पुजारी, कमलकांत पुनेठा, सुभाष गहतोड़ी, अंकित गड़‌कोटी, सतीश गहतोड़ी, कुंवर प्रथोली, पंचदेव पाण्डेय, नवीन जोशी, मदन राम, जितेन्द्र राय, देवेश बिनवाल आदि शामिल रहे।

राजकीय शिक्षक संघ ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का ‘होलिका दहन’

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गंगोलीहाट में गंगोलीहाट ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती का विरोध किया गया। ब्लॉक के सभी माध्यमिक शिक्षकों ने इस विज्ञप्ति का ‘होलिका दहन’ किया गया। शिक्षकों ने इस विज्ञप्ति को शिक्षक विरोधी और अन्यायपूर्ण बताते हुए प्रधानाचार्य पदों पर पूर्व की भांति प्रमोशन की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष कंचन जोशी ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड में वर्षों से शिक्षकों के प्रमोशन न होने के चलते 80 प्रतिशत प्रधानाचार्य पद रिक्त हैं, तो दूसरी तरफ विभाग इन पदों को अन्यायपूर्ण तरीके से शिक्षकों के हितों के खिलाफ लोक सेवा आयोग से परीक्षा के माध्यम से भरने की तैयारी कर रहा है। यह विज्ञप्ति विभाग के 90 फीसद शिक्षकों के हितों के खिलाफ है। इसकी अन्यायपूर्ण शर्तें शिक्षकों के हितों के विरुद्ध एक षड्यंत्र की तरह हैं। विभाग अपने वर्षों से सेवारत शिक्षकों के हितों के खिलाफ एक ऐसा फैसला ले रहा है जो भविष्य में उनके प्रमोशन के सभी रास्ते बन्द कर देगा। इस भर्ती के बाद विभाग के LT शिक्षकों, 02 जुलाई 1974 से पूर्व जन्में शिक्षकों और नॉन बी एड शिक्षकों के प्रमोशन के सभी रास्ते बन्द हो जाएंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष गंगोलीहाट कंचन जोशी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, ब्लॉक खेल समन्वयक जोगिंदर बोरा, विज्ञान समन्वयक हिमांशु मोहन, बलवंत राज, पंकज जोशी, पंकज बिष्ट, मुकेश गहतोड़ी, विनोद पांगति, चारू चंद्र पांडे, रुचि रावत, तुलसी परिहार, उमा पाटनी, नीलम कन्याल, श्याम सुंदर गंगवार, लोकेश सिंह, साधु राम ग्वासिकोटि, विक्की काड़ाकोटि समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।