चम्पावत : शिक्षक संघ ने की प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग, दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी
चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ ने वर्तमान में 692 पदों पर प्रक्रियाधीन प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती के विरोध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग न माने जाने पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
बुधवार को सीएम कैंप कार्यालय में सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने एवं पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने की मांग की है। कहा गया है कि इस सीधी भर्ती से प्रदेश में स्वीकृत लगभग 28000 एलटी व प्रवक्ता की शिक्षकों के भविष्य एवं अधिकारों का हनन होगा। विभाग में 30 से 35 वर्ष तक लंबी सेवा करने वाले शिक्षकों को भी आजीवन बिना किसी पदोन्नति के रिटायर होना पड़ेगा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी फर्क पड़ेगा। कहा है कि यह पद जिसमें एलटी संवर्ग के 55% एवं प्रवक्ता संवर्ग के 45% शिक्षकों को अवसर मिलता रहा है। पुराने नियम के अनुसार ही इसी अनुपात में पदोन्नति द्वारा इन शत प्रतिशत पदों को भरा जाए।
वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से प्रदेश में कार्यरत में लगभग 23500 शिक्षकों में से मात्र 4% के आसपास शिक्षक प्रधानाचार्य बन पाएंगे। अन्य सभी लगभग स्वीकृत पदों के अनुसार 28000 शिक्षकों का भविष्य में पदोन्नति के रास्ते बंद हो जाएंगे। शिक्षकों द्वारा यह मांग की गई की विभाग में पदोन्नति हेतु बनी नियमावली का पालन करते हुए उचित संशोधन कर कई वर्षों से बाधित पदोन्नतियों का रास्ता खोला जाए। जिससे वरिष्ठ शिक्षकों को पदोन्नति का अवसर प्राप्त हो सके। शिक्षकों का कहना है यदि प्रधानाचार्य भर्ती निरस्त नहीं की जाती है तो ना चाहते हुए भी उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने सीएम से मांग की है कि वे शिक्षकों की हितों की रक्षा के लिए भर्ती को निरस्त करवाएं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, मंत्री इन्दुवर जोशी, संरक्षक प्रकाश बोहरा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री सुरेश प्रसाद, संगठन मंत्री भूपेश जोशी, मंडल कार्यकारिणी नामित सदस्य नीरज पांडे, लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अधिकारी, ब्लॉक मंत्री गोविंद मेहता, पाटी ब्लॉक अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, चम्पावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, मंत्री मुकेश वर्मा, बाराकोट ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश उपाध्याय, मंत्री रितेश वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने इस संबंध में सीएम से विस्तार से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया।