चम्पावत : अमोड़ी के समीप कार खाई में गिरी, कार सवारों को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
चम्पावत। टनकपुर—चम्पावत नेशनल हाईवे पर अमोड़ी के समीप खेतखोला के पास एक स्विफ्ट कार अचानक खाई में जा गिरी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में सवार दो लोगों को सकुशल रेस्क्यू मिला। बताया जा रहा है कि कार करीब 30 फिट नीचे गिरी है।
शुक्रवार को चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोड़ी पुल के पास कार यूके 06 एडी 4951 करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार वन दरोगा नित्यानंद भट्ट पुत्र धनिदत्त भट्ट और चालक अफजाल पुत्र असलम निवासी मझौला खटीमा को मामूली चोट आ गई। बताया जा रहा है कि घायल चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन अमोड़ी सेलगभग दो किमी पहले पुल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई मेंज गिरी। घटना की सूचना मिलनेपर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को कार से बाहर निकाल चल्थी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है। चालक के मुताबिक दुर्घटना का कारण वाहन में तकनीकि खराबी आना है। कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय नेबताया कि कार सवार दोनों लोग खतरे से बाहर हैं।