चम्पावत : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरेला पर्व पर चलाया व्यापक वृक्षारोपण अभियान
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को ‘हरेला पर्व’ पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत ने व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया। अभियान अध्यक्ष/जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। जहां जिला जज ने स्वयं पौधारोपण कर इस पहल का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी समुचित देखभाल करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल गोयल, सिविल जज (जू.डि.)/न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर प्रियांशी नागरकोटी सहित अन्य कर्मचारीगण और अधिवक्तागण ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। जिला बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट और बार संघ के अन्य अधिवक्ता भी इस पुनीत कार्य में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, समस्त तहसीलों के पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पी.एल.वी.) द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया और स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण के महत्व तथा उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।