चम्पावत: प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति पर लगाया धमकाने का आरोप, पुलिस को सौंपी तहरीर
चम्पावत। सुयालखर्क के ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रकाश राय पर धमकाने का आरोप लगाते हुए उनसे जान माल का खतरा जताया है। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में मनोज तड़ागी ने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ने उन्हें बेवजह धमकाया है। कहा है कि जिला योजना में ग्राम पंचायतों की कार्ययोजनाओं को शामिल नहीं किया गया है। जिसको लेकर शुक्रवार को उनके नेतृत्व में प्रधानों का एक शिष्टमंडल डीएम व सीडीओ से मिला। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया। कहा है कि शाम को साढ़े पांच बजे उन्हें कलक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रकाश राय मिले। उनकी प्रधानों की बैठक के संबंध में बातचीत हुई। मनोज तड़ागी का आरोप है कि प्रकश राय ने इस दौरान उन्हें धमकाया गया। उन्होंने प्रकाश राय से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर में प्रकाश राय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रकाश राय ने मनोज तड़ागी के आरोप को निराधार बताया है। उल्टा आरोप लगाया है कि जब मनोज तड़ागी उनसे कलक्ट्रेट में मिले थे, तब वे नशे की हालत में थे। उन्होंने उनसे ग्राम पंचायतों के कार्यों के संबंध में वार्ता की तो उन्होंने कहा कि ये उनके स्तर का मामला नहीं है। वे अपनी कार्ययोजनाओं के संबंध में उन विभागों से जाकर पता करें, जिनके माध्यम से उन्होंने प्रस्ताव बनाए थे। प्रकाश राय का कहना है कि मनोज तड़ागी के आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं।