जनपद चम्पावत

चम्पावत : पहली बारिश नहीं झेल पाई बाढ़ सुरक्षा को बनी दीवार

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मंच तामली रोड पर ओम होटल के समीप गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा को बनी सिंचाई विभाग की दीवार पहली ही बारिश नहीं झेल पाई। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को करीब छह लाख रुपये निर्मित लगभग 30 फिट ऊंची पत्थरों की दीवार का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। आने वाले दिनों अगर लगातार तेज बारिश हुई तो दीवार के शेष हिस्से के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मालूम हो कि दीवार के पास से ही चौकी क्षेत्र के लोगों व स्कूली बच्चों का आने जाने का रास्ता भी है। गनीमत रही कि दीवार गिरते वक्त वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। दीवार गिरने से ओम होटल के आंगन को खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से आपदा मद में सुरक्षा दीवार का पुर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Ad
Ad