चम्पावत # आग से धधका जिला मुख्यालय से लगा ढकना बडोला गांव का जंगल

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगे ढकना बडोला गांव का जंगल आग की चपेट में आ गया। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इससे जंगल को हुए नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है। चम्पावत रेंज में इस फायर सीजन में आग लगने की ये पहली घटना है। सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया।
सोमवार को कलक्ट्रेट से महज दो किमी दूरी पर स्थित ढकना बडोला के जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों और ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। बावजूद इसके देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस वजह से आग से हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है। चम्पावत रेंज में इस सीजन में आग लगने की ये पहली घटना है। चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने कहा देर शाम तक वन कर्मी और ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। वन विभाग की टीम में वन दरोगा चतुर सिंह, वन वीट अधिकारी हरीश जोशी, वन आरक्षी अक्षय वर्मा, दिनेश चंद्र, चंद्रशेखर, दिनेश भट्ट, लक्ष्मण राम, मोहन चंद्र आदि शामिल रहे।



