नवीनतम

चम्पावत # लापता हुआ महिला को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार, ग्रामीणों ने उठाई ड्रोन से तलाश करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ढकना बडोला में महिला को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार लापता हो गया है। वन विभाग को तीसरे दिन भी गुलदार की मूवमेंट का पता नहीं चल सका है। विभाग की ओर से एक दिन पूर्व जंगल के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए स्वचालित कैमरों की पकड़ में कोई भी जानवर नहीं आ पाया है। पदचिह्न मापने के लिए लगाए गए इंप्रेशन पैड में काकड़ और जंगली मुर्गियों के पदचिह्न अवश्य दिखे हैं। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में लगातार कांबिंग कर रही है।
गुलदार ने छह दिसंबर को ढकना बडोला से लगे एकहथिया नौले के जंगल में घास लेने गई रमेश सिंह नरियाल पत्नी मीना देवी (35) को मार दिया था। ग्रामीणों की मांग पर गांव तक पिंजरा तो पहुंचा दिया है, लेकिन गुलदार की लोकेशन न मिलने के कारण पिंजरा लगाया नहीं जा सका है। डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया है कि गुलदार की गतिविधियों को पकड़ने के लिए विभागीय कर्मचारियों ने गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल न और सावधानी बरतने की अपील की है।

वन विभाग ने दो और स्वचालित कैमरे लगाए
चम्पावत। ढकना बडोला क्षेत्र में गुलदार पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग की ओर से बुधवार को दो और स्थानों पर स्वचालित कैमरे लगाए गए हैं। विभाग ने एक दिन पूर्व जंगल क्षेत्र में चार स्थानों में स्वचालित कैमरे लगाने के साथ ही छह स्थानों में इंप्रेशन पैड लगाए गए थे। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया है कि बुधवार को दो अन्य स्थानों में स्वचालित कैमरे लगाए गए हैं। गुलदार दो शावकों के साथ अक्सर जंगल में महिलाओं को दिख जाता था। एक सप्ताह पहले भी यह गुलदार गांव की ही अन्य महिलाओं पर भी हमला कर चुका था। इसके खौफ के कारण महिलाओं ने जंगल जाना छोड़ दिया था।

ड्रोन के माध्यम से गुलदार को तलाशने की मांग
चम्पावत। ढकना बडोला गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की धीमी कार्यवाही से ग्रामीणों में गुस्सा है। उन्होंने वन विभाग से ड्रोन कैमरे की मदद से गुलदार को तलाशने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए लाए गए पिंजरे के दो दिनों से सड़क में पड़े होने पर रोष जताया। उनका कहना था कि एक ओर आदमखोर हो चुका गुलदार खुलेआम घूम रहा है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने वन विभाग से ड्रोन के माध्यम से गुलदार को तलाश कर उसे पकड़ने की मांग की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड