चंपावतनवीनतमहादसा

चम्पावत : कातिल कार की हुई पहचान, एक माह पहले हुई थी एक व्यक्ति की मौत, पुलिस कार्यवाही में जुटी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। करीब एक माह पहले टक्कर मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाली कातिल कार की पुलिस ने पहचान कर ली है। साथ ही उस कार को चलाने वाले व्यक्ति का भी पता लगा लिया गया है। वाहन चालक निजी अस्पताल संचालक का बेटा बताया जा रहा है। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर संबंधित को नोटिस भेजा है।

मालूम हो कि गत चार मई की रात निकटवर्ती ग्राम नगरगांव निवासी सुरेश चंद्र अमखोलिया पुत्र शिवदत्त को गोरलचौड़ मार्ग से घर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन सितारगंज में युवक ने दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाला व्यक्ति चम्पावत का रहने वाला है। जो कि निजी अस्पताल के संचालक का बेटा है। घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कार चालक को 41क सीआरपीसी का नोटिस जारी किया है। कहा कि मामला पूरी तरह साफ हो चुका है।

Ad