चंपावत

चम्पावत : ढह गई 38 लाख रुपये से बन रहे पार्क की सुरक्षा दीवार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगर क्षेत्र में 38.29 लाख की लागत से बन रहे पार्क की सुरक्षा दीवार हल्की सी बारिश में ही ढह गई है। सोमवार की शाम को दीवार टूटने से आसपास के खेतों और मकानों को खतरा पैदा हो गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि दीवार पहले से ही कमजोर थी और इसमें दरारें थीं।

चम्पावत के नागार्जुन क्षेत्र में 38.29 लाख रुपये से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। सुरक्षा दीवार सहित पार्क का निर्माण करीब पूरा हो गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले से दरार आने के बावजूद भी निर्माण नहीं रोका गया। इस कारण सोमवार रात को इस दीवार का एक हिस्सा टूट गया। उधर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा का कहना है कि दीवार टूटी नहीं है बल्कि दरार आने की वजह से तुड़वाई गई है। इसे फिर से मजबूत बनाया जाएगा अन्यथा ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जाएगा। ईओ अशोक वर्मा का कहना है कि पार्क अभी निर्माणाधीन है। दीवार में दरार की शिकायत मिली थी। ठेकेदार से इस दीवार को तोड़कर फिर से बनाने को कहा गया था।