चम्पावत : सीमांत तरकुली से टनकपुर-जौलजीबी रोड तक मिलान का कार्य हुआ शुरू
चम्पावत। जनपद के सीमांत क्षेत्र तल्लादेश में बहुप्रतीक्षित तरकुली से टनकपुर-जौलजीबी रोड से मिलान के लिए सड़क निर्माण का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बताया गया कि इस सड़क के जुडने से सीमांत के तरकुली, आमड़ा, रियांसीबमनगांव, मंच, हरम, रमैला, आमनी, सीमिया, तामली, बचकोट, चामी, पोलप आदि क्षेत्रों की बीस हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। शुभारंभ अवसर पर राकेश सिंह, दलीप सिंह महर, कमल सिंह, अमन सिंह, सुरेंद्र कुमार, देव जोशी, मनोज, गौरी सिंह, सोनू उरियाल, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।