चम्पावत नगरपालिका अध्यक्ष के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटीं ममता वर्मा
चम्पावत। चम्पावत नगर पालिका के अध्यक्ष के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने वालीं निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा का चुनाव प्रचार शुरु हो गया है।
निवर्तमान चेयरमैन विजय वर्मा की पत्नी ममता वमी ने दलबल के साथ शहर के कई हिस्सों में संपर्क कर समर्थन की अपील की। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष वर्मा अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के आधार पर लोगों से वोट देने का अनुरोध कर रहे हैं। चुनाव प्रचार में प्रमोद बड़ेला, रामू पालीवाल, दीपक भट्ट, अंकित खकंवाल, अभिषेक गंगोला, दीक्षित भट्ट, रोहित खकंवाल, बसंत जोशी, मोहित सिंह, मनीष चौधरी, भगवत सिंह चौधरी, हिमांशु, पवन, आशु, नवीन कापड़ी, विपिन खर्कवाल, गिरीश खर्कवाल सहित कई समर्थक साथ थे। चंपावत पालिकाध्यक्ष की कुर्सी के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के अलावा भाजपा उम्मीदवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत चुनाव मैदान में हैं।