चंपावतनवीनतम

चम्पावत: रंग कारवां संस्था की ओर से किया गया रंगशाला का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार को गोरलचौड़ स्थित ऑडिटोरियम हॉल में रंग कारवां संस्था की ओर से रंगशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उददेश्य चम्पावत के स्थानीय कलाकारों के भीतर नेतृत्व की क्षमता विकसित करना है।

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि रंग कारवां स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का शानदार माध्यम है। यह संस्था हमारे नौनिहालों व स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शानदार कार्य कर रही है। संस्था की फाउंडर वंदना आशा ने रंगशाला का परिचय लोगों को दिया। बताया कि संस्था चम्पावत में पिछले तीन वर्षों से लोगों के बीच में सक्रिय रूप से महिला सशक्तिकरण, लिंग आधारित भेदभाव एवं खेलों के माध्यम से बच्चों में कौशल का विकास कर रही है।
संस्था से जुड़े प्रांगण लर्निंग सेंटर के बच्चों ने नाटक … जादुई बांसुरी, पहाड़ी लोकनृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रंगशाला की टीम ने नशामुक्ति को लेकर नाटक पेश किया। दिल्ली से आई विभोर टीम के सदस्य रेशमा, प्रियंका, प्रगति, अंजलि ने प्रसिद्ध नारीवादी स्व.कमला भसीन के महिला सशक्तिकरण पर लिखे गीत …. मिलजुल के, …. इरादे कर बुलंद आदि पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंग कारवां टीम के लता, दीपांशु, निर्मला, पंकज, कविता, पारस, गुंजन, ज्योति, लोकेश, संगीता, हिमानी, पीयूष, मेघा ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

संचालन तरूण पंत ने किया। कार्यक्रम में सभासद रेखा तिवारी, लक्ष्मी देवी, अमरनाथ वर्मा, डॉ. बीसी जोशी, राजेन्द्र गहतोड़ी, लोकमणि पंत, डॉ. एमपी जोशी, जनार्दन चिलकोटी, नवीन पंत, गिरीश जोशी, जीबी जोशी, गौरव पांडेय, मदन बोहरा, हैजालो के मानवेन्द्र, रूथ, अजीम प्रेमजी के विवेक पंत, मुदित, महेश पोखरिया आदि मौजूद रहे।

Ad