जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

चम्पावत : इन्स्टाग्राम के जरिये इस तरह प्रशांत तक पहुंची पुलिस, शानदार कार्य के लिए कांस्टेबल को आईजी ने किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोशल मीडिया का सकारात्मक रूप में उपयोग किया जाए तो यह बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। चम्पावत पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से ही पांच माह से गुमशुदा बालक को बरामद करने में सफल हो सकी। बनबसा के पत्रकार कुंदन सिंह बिष्ट के पांच माह पूर्व गुमशुदा हुए पुत्र प्रशांत तक पुलिस इन्स्टाग्राम के माध्यम से पहुंच सकी। इस मामले में शानदार प्रयास करने के लिए सर्विलांस टीम के कास्टेबल गिरीश चन्द्र भट्ट को आईजी ने पुरस्कृत किया है।
पुलिस के अनुसार थाना बनबसा जनपद चम्पावत में वादी कुंदन सिंह बिष्ट निवासी बनबसा द्वारा प्रार्थना को माध्यम से सूचना दी कि उनका पुत्र प्रशांत बिष्ट आयु 15 वर्ष लगभग के दिनांक 20-10-2022 को घर से अचानक बिना बताए कही चला गया।
जनपद चम्पावत के सर्विलांस टीम के कास्टेबल गिरीश चन्द्र भट्ट के द्वारा गुमशुदा के परिजनों से विस्तारपूर्वक पूछताछ कर घटना के सन्दर्भ में परिजनों से व्यापक पूछताछ की गई है। बालक की ढूंढ खोज के संदर्भ में दिल्ली, बरेली, पीलीभीत, खटीमा, उधम सिंह नगर, नैनीताल आदि सभी संभावित स्थानों पर आवश्यक खोजबीन की गई और बालक के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल नंबर का भी आवश्यक सर्विलांस किया गया, परंतु कोई भी लाभप्रद जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। प्रकाश में आया कि बालक के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी और गेमिंग आईडी का बखूबी इस्तेमाल किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि बालक के विषय में लाभप्रद जानकारी एकत्र करने के क्रम में दिनांक 25 फरवरी 2023 को यह जानकारी प्राप्त हुई की एक संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी के द्वारा वादी के परिजनों और गुमशुदा बालक प्रशांत के कुछ दोस्तों कि आईडी को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया गया है। दोस्तों के इंस्टाग्राम आईडी को फॉलो करना प्रारंभ किया गया। सूचना प्राप्त होते ही उक्त इंस्टाग्राम आईडी के संदर्भ में सर्विलांस कार्य किया गया वह संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी के तत्काल इंटरनेट प्रोटोकोल प्राप्त किए गए और इंटरनेट प्रोटोकोल के माध्यम से टेलीकॉम कंपनी का पता लगाकर संदिग्ध मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। संदिग्ध मोबाइल नंबर के बारे में पता चला कि वह वर्तमान समय में फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश में चल रहा है। इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को सूचित कर लाभप्रद जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल थाना बनबसा व एसओजी चम्पावत की टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए उक्त नंबर के विषय में सर्विलांस एवं मैनुअल पता रस्सी करते हुए दिनांक 2 मार्च 2023 को अभियोग में गुमशुदा बालक प्रशांत बिष्ट को फर्रुखाबाद के ही एक होटल से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा कास्टेबल गिरीश चन्द्र भट्ट को 2500 रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड