चम्पावत : एसडीएम के औचक निरीक्षण में चिकित्सक समेत तीन कर्मचारी मिले नदारद
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के तामली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्साधिकारी सहित तीन कर्मी नदारद मिले। शनिवार 20 जुलाई को एसडीएम चम्पावत सौरभ असवाल के औचक निरीक्षण के दौरान यह स्थिति पाई गई।
एसडीएम असवाल ने नेपाल सीमा से लगे तामली के अस्पताल का मुआयना किया। मुआयने में चिकित्साधिकारी के अलावा सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और एक उपनल कर्मी अस्पताल में नहीं मिले। अस्पताल में सुपरावाइजर संतोष कुमार और एएनएम प्रीति देवी मौजूद थीं। जबकि फार्मासिस्ट का पद खाली है। एसडीएम असवाल ने उपस्थिति पंजिका देखी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कर्मियों से पूछताछ की। इससे पहले एसडीएम सौरभ असवाल ने तल्ला देश क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, मंच उप तहसील के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बंग्याल, राजस्व उप निरीक्षक हरीश गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।
फार्म-16 लेने सीएमओ कार्यालय आए थे डॉक्टर
चम्पावत। एसडीएम के औचक निरीक्षण में अस्पताल से अनुपस्थित मिले डॉक्टर चम्पावत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय आए थे। एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया है कि डॉ. अनुपम सीएमओ कार्यालय में फार्म-16 लेने आए थे। आयकर से संबंधित इस आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। वहीं सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि कल 19 जुलाई की वीडियो कॉलिंग में डॉक्टर अनुपम तामली के अस्पताल में मौजूद थे।