नवीनतम

चम्पावत : व्यापार मंडल ने उठाई पेयजल टैंकों की सफाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। व्यापार मंडल चम्पावत ने जल संस्थान पर नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में दूषित पानी की वजह से पीलिया के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और साफ पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग की। जल संस्थान की ओर से जल्द ही दोनों टैंकों की सफाई किए जाने की बात कही गई है।

बुधवार को व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला मुख्यालय में तेजी से फैल रही पीलिया बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही पेयजल टैंकों की सफाई किए जाने और पानी की जांच किए जाने की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान के अवर अभियंता ने कहा कि 30 नवंबर व एक दिसंबर को दोनों टैंको की सफाई करवाई जाएगी। साथ ही पानी की जांच भी कराई जाएगी। कहा कि इस बीच एक-दो दिन पानी आपूर्ति बाधित रहेगी। ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ उपाध्यक्ष कमलदीप तिवारी, महामंत्री हरीश सक्टा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह धामी, दिनेश जोशी आदि शामिल रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड