चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : व्यापारी डीएम से मिले, उठाई वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वांला डेंजर जोन व अन्य जगहों पर आने वाले मलवे के चलते टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बाधित होने आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर चिंता जताते हुए लोहाघाट के उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन देकर वैकल्पिक मोटर मार्ग बनाए जाने की मांग उठाई।

व्यापारियों ने कहा कि ऑल वैदर रोड होने के बावजूद एनएच खासकर वर्षाकाल में महीनों तक बाधित रहता है। इससे जनसामान्य को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और आपातकालीन स्थिति में जनहानि का खतरा बना रहता है। साथ ही व्यापारियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में परेशानी होती है। हल्द्वानी मार्ग से सामग्री मंगाने पर लागत बढ़ जाती है जिसका बोझ आम जनता पर पड़ता है।

व्यापारियों ने कहा कि धौन-दियूरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में समय रहते तैयार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थितियों में असुविधा से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त डेंजर जोन में बैली ब्रिज के निर्माण की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल लोहाघाट के अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल, महामंत्री विवेक ओली, जिला उपाध्यक्ष कीर्ति बगौली, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सतीश खर्कवाल, पंकज वर्मा, अमित शाह आदि शामिल रहे।