चम्पावत : व्यापारी बाजार में नहीं निर्धारित पार्किंग स्थल में खड़े करेंगे अपने वाहन

चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने चम्पावत नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारी, वाहन चालक, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, नगर पालिका, लोनिवि व पेयजल निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किये जाने तथा जाम की समस्या की रोकथाम को लेकर सभी के साथ विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग की अपील की। बैठक में तय हुआ कि सभी व्यापारी अपने निजी वाहनों को मुख्य बाजार में पार्क न कर निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खड़ा करेंगे, पूर्व निर्धारित तथा एक निश्चित स्थान पर ही सामान की लोडिंग /अनलोडिग की जायेगी, सभी टैक्सी वाहन अपने निर्धारित पार्किग स्थल पर गाडियों को पार्क करेंगे तथा एक समय में स्टेशन पर केवल दो ही वाहन सवारियों के लिए रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीओ वन्दना वर्मा, कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष ललित भट्ट, ईओ नगरपालिका अशोक वर्मा, एई लोनिवि अनुपम राय, पेयजल निगम से अशोक स्वरूप, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।
