जनपद चम्पावत

चम्पावत : टनकपुर से लेकर घाट तक आज रात भी बंद रहेगा यातायात

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार से जिले में लगातार हो रही बारिश एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 09 में विभिन्न स्थानों पर आ रहे मलवे व पत्त्थर के कारण यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज रात्रि में भी 09 राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद अंतर्गत ककराली गेट से चम्पावत की ओर तथा घाट से चम्पावत की ओर यातायात हेतु बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने सभी आमजन से अपील की है कि अनावश्यक बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें तथा प्राकृतिक आपदा की घटना पर तत्काल नजदीकी प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों समेत सभी विभागों के अधिकारियों को हो रही बरसात के कारण किसी भी प्रकार की प्राकृतिक घटनाओं से बचने हेतु अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Ad
Ad