चम्पावत : बेलखेत में ट्राली संचालन हुआ शुरू, बरसात में बह गया था झूला पुल
चम्पावत। जनपद के तल्ला पाल बिलौन क्षेत्र के बेलखेत गांव में लोनिवि की ओर से स्थापित की गई ट्राली का संचालन शुरू हो गया है। जुलाई में बारिश से बेलखेत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला झूलापुल बहने से सैकड़ों ग्रामीण नदी के उस पार फंस गए थे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ट्राली निर्माण कार्य किया गया है।
ट्राली से आवाजाही शुरू होने से नदी पार रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्राम प्रधान बालम सिंह बोहरा और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह बोहरा ने बताया है कि बारिश के चलते झूलापुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। नदी पार रहने वाले बेलखेत और बेलूना के ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गई थी। उन्होंने बताया कि ट्राली निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सोमवार से संचालन शुरू हो गया है। वहीं लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया ने बताया है कि बेलखेत क्षेत्र में नदी के उसे पर रह रहे ग्रामीणों के लिए 18 लाख रुपये की लागत से ट्राली निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवाजाही शुरू हो गई है। संचालन से पूर्व ट्रायल भी लिया गया। जल्द ही क्षेत्र के लोगों के लिए झूला पुल निर्माण का कार्य भी किया जाएगा।