चम्पावत : मंच तामली रोड पर ‘डामर’ से भरा ट्रक पलटा, बाल बाल बचा ड्राइवर
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली चम्पावत मंच तामली रोड पर आज गुरुवार की शाम को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इन दिनों मंच तामली रोड के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। साथ ही नए सिरे से डामरीकरण का कार्य भी होना है। इसको लेकर लगभग 14 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हुए हैं। आज शायद इसी कार्य के तहत डामर लेकर जा रहा एक बड़ा टैंकर कठाड़ के समीप अचानक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
चम्पावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने मीडिया को बताया है कि 21 नवंबर रात करीब 7 बजे एक ट्रक मंच तामली रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कठाड़ के पास लगभग 10 मीटर खाई में लुढ़क गया। तामली रोड पर होने वाले डामरीकरण कार्य के लिए इस ट्रक में पंजाब के भटिंडा से तारकोल लाया जा रहा था। कोतवाल नेगी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और चालक को निकाला गया। कानपुर देहात जिले के अकबरपुर निवासी चालक बिजेंद्र कुमार हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे वाली जगह पर सड़क संकरी और खराब थी। जिस कारण 12 टायरा ट्रक बेकाबू हो गिर गया।