चंपावतहादसा

चम्पावत : एनएच पर हुए दो हादसे, दो वाहन चालक हुए घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हल्द्वानी निवासी 43 वर्षीय चालक तारा नैनवाल पुत्र जय दत्त नैनवाल चम्पावत से शादी समारोह में शामिल होकर घर की ओर लौट रहे थे, तभी सूखीढांग के पास एक अज्ञात टिप्पर वाहन ने साइड से मैक्स को टक्कर मार दी। हादसे में मैक्स वाहन के चालक, जिसने एक हाथ बाहर निकाला था, उसे बुरी तरह कुचल दिया। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं खेतीखान निवासी 53 वर्षीय चालक भुवन चंद्र भट्ट पुत्र सदानंद भट्ट चल्थी से टिप्पर वाहन में खनन सामग्री लेकर टनकपुर को आ रहे। बताया जाता है कि चल्थी के पास टायर बदलने के दौरान वह अचानक से फट गया। हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। डॉ. उमर ने बताया कि दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोट आई थी। जिन्हें हायर सेंटर भेजा है।

Ad