चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : मुड़ियानी में मारपीट व लूटपाट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक पहले ही जा चुका है जेल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। करीब तीन सप्ताह पहले कार सवारों ने एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बाद मुड़ियानी के समीप उससे मारपीट करने के बाद लूटपाट की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले के एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में फरार चल रहे दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।

Ad

कोतवाली चंम्पावत क्षेत्र अंतर्गत वादी लक्ष्मी दत्त भट्ट निवासी ग्राम मुड़ियानी द्वारा बताया गया कि दिनांक 5.9.2024 को जब वह चम्पावत से वापस अपने घर को जा रहा था तो एक लाल रंग की गाड़ी में लिफ्ट ली गई। जिसमें वाहन चालक द्वारा मुड़ियानी क्षेत्र में गाड़ी रोकने के सम्बन्ध में कहने पर गाड़ी नहीं रोककर तथा उसको जबरदस्ती आगे ले जाकर वाहन चालक व 02 व्यक्तियों द्वारा उससे मारपीट करते हुए 13,000 रुपये व अन्य सामान छीना गया। पुलिस ने मामले में कोतवाली चम्पावत में मुकदमा अपराध संख्या- 43/24 अंतर्गत धारा 309 BNS पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण को पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी व सर्विलांस के माध्यम से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या uk06w-8185 रंग लाल का संलिप्त होना प्रकाश में आया। दिनांक 15.09.2024 को उक्त वाहन संख्या uk06w-8185 के टनकपुर क्षेत्र में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन के स्वामी रामकिशोर पुत्र माखनलाल गंगवार, निवासी मुड़ियातोली, नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश से पूछताछ की गई तो उक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 5.9.2024 को उसके द्वारा उसके दो अन्य साथियों 01- सोनू गंगवार तथा 02- साजन गंगवार, निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर वादी उपरोक्त से लूट की गई थी। अभि0 रामकिशोर उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी की गयी साथ ही घटना में शामिल 02 वांछितों की गिरफ्तारी हेतु वैधानिक कार्यवाही गयी। पुलिस टीम ने दोनों वांछितों साजन पुत्र टीकाराम व सोहन सरन उर्फ सोनू पुत्र मुरारी लाल, निवासी मुड़ियातोली, नवाबगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश को आज मंगलवार को कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड