चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्मैक तस्करी के आरोप में मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी समेत दो गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाबा समेत दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जो बाबा स्मैक तस्करी के आरोप में धरे गए हैं, वे जनपद के प्रसिद्ध धामों में से एक मोनश्वर धाम के बाबा रमन पुरी महाराज हैं।

Ad

आपरेशन क्रैक डाउन के तहत चम्पावत जिले में एसपी अजय गण​पति के निर्देशन में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोहाघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बलाई मार्ग से दो अलग-अलग वाहनों में आते हुए दो लोगों की चेकिंग की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रूटीन चैकिंग के दौरान बलाई को जाने वाले रास्ते पर दो अलग-अलग वाहन सवारों की तलाशी ली गयी। जिसमें अजय मेहरा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम प्रेम नगर, लोहाघाट और रमनपुरी उम्र 55 वर्ष निवासी मानेश्वर मन्दिर (पुजारी) मूल निवास ग्राम धनखोली, रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.03 स्मैक बरामद की। जिसमें अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और रमनपुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से अन्य जानकारियां ली जा रही हैं। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, पूरन सिंह, सुनील कुमार,रवि कुमार और संजय जोशी शामिल रहे।

वहीं मानेश्वर जैसे सुप्रसिद्ध धाम के बाबा के स्मैक की तस्करी में लिप्त होने की जानकारी मिलने पर लोग अवाक हैं। माना जाता है कि बाबा लोग चरस को बाबा भोले का प्रसाद मान कर उसका सेवन करते हैं। तमाम भक्त लोग उनके लिए गांव घरों से लाकर उन्हें उपलब्ध करा देते हैं, लेकिन मानेश्वर जैसे धाम के बाबा द्वारा स्मैक का उपयोग और तस्करी किए जाने की जानकारी होने पर भक्त लोग भी आश्चर्यचकित हैं।

Ad