चम्पावत : सीमांत तल्लादेश में हुए हादसे में दो की मौत, कल रात खाई में गिर गया था टिप्पर
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश के कारी गांव के समीप कल रात हुए हादसे में वाहन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। हादसे में चार मजदूर जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को रात 10 बजे बाद चम्पावत जिला अस्पताल लाया गया। सीएमएस ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर है। मालूम हो कि कल रात कारी के समीप एक टिप्पर खाई में गिर गया था। टिप्पर तल्लादेश में चल रहे सड़क के निर्माण के काम में लगा था।
मंच के नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल ने बताया कि टिप्पर 1 अक्टूबर की रात करीब 7.45 बजे तामली से सिमिया जा रहा था, तभी कारी के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। जानकारी मिलते ही तामली थाने से पुलिस की टीम और स्थानीय लोग तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को मंच के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां CHO मंजू मनराल ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया। हादसे में घायल चालक रतन सिंह उर्फ दीपू (38) निवासी पिथौरागढ़ और जीवन लाल (43) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डुंगरी रावल पिथौरागढ़ की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई।
चम्पावत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। नवीन (35) पुत्र बलदेव भट्ट निवासी बांकू चम्पावत की हालत गंभीर बनी है। रमेश राम (50) पुत्र देव राम निवासी गुरना ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ के पांव में चोट, सुनील कुमार (42) पुत्र दीवानी राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़ और प्रकाश सिंह (29) निवासी नाचनी पिथौरागढ़ के पांव के एक्सरे के अलावा सीटी स्कैन किया गया। फिलहाल इन तीनों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम सौरभ असवाल, नायब तहसीलदार शंकर सिंह बनग्याल, कोतवाल प्रताप सिंह नेगी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने घायलों का हालचाल जानने के साथ बेहतर इलाज देने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति शोक जताया है। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, मंडल अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ने घायलों की कुशलक्षेम ली।