चम्पावत : यूपीएससी टॉपर अनुप्रिया का एबीसी अल्मा मेटर स्कूल में हुआ स्वागत व अभिनंदन


चम्पावत। शुक्रवार को नगर के एबीसी अल्मा मेटर में विद्यालय की पुरातन छात्रा व यूपीएससी 2022 की टॉपर अनुप्रिया राय का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अनुप्रिया ने विद्यालय परिवार से अपने अनुभव साझा किए। साथ ही विद्यार्थियों को कैरियर कॉउंसिलिंग व अन्य जीवनुपयोगी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत व परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अनुप्रिया ने कहा कि माता, पिता, गुरुजनों का सम्मान व आशीर्वाद ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यालय में बिताए पुराने पल भी बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. मदन सिंह महर ने अनुप्रिया की सफलता से बच्चों को सीख लेनी की बात कही। इस मौके पर किरन राय, मुकुल राय, नीरज जोशी, महिमा तड़ागी, कौशल पांडेय, मोहित पचौली आदि मौजूद रहे।


