चम्पावत : राज्य स्थापना दिवस पर गोरल चौड़ में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित
चम्पावत। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया। जिनमें निबन्ध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में साक्षी पाण्डेय कक्षा 8 एबीसी एल्मा मैटर ने प्रथम, शिवानी रावत कक्षा 8 जीजीआईसी चम्पावत ने द्वितीय तथा प्रियंका जोशी कक्षा 8 एमबीएस विद्या मन्दिर मुडियानी चम्पावत ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिन्हें सम्मानित किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में लधिमा पाण्डेय कक्षा 9 केन्द्रीय विद्यालय चम्पावत को प्रथम, मनीषा तिवारी कक्षा 12 रा०बा०इ०का० चम्पावत को द्वितीय तथा गीतांजलि पुजारी कक्षा 10 एम०बी०एस० रा०उ०मा०वि० फॅूगर चम्पावत को तृतीय स्थान मिला। जिन्हें सम्मानित किया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अर्पित रंसवाल कक्षा 8 एबीसी अल्मा मैटर स्कूल चम्पावत को प्रथम, रितिक कुमार कक्षा 7 एमबीएस विद्या मन्दिर मुडियानी चम्पावत को द्वितीय, अंशित जुकरिया कक्षा 8 एबीसी अल्मा मैटर चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया। पेन्टिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में वरदा जोशी कक्षा 11 रा०३०का० चम्पावत को प्रथम, सोनू कक्षा 11 रा०बा०३०का० चम्पावत को द्वितीय, सुहानी बोहरा कक्षा 9 एबीसी अल्मा मैटर चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें सम्मानित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में मार्डन इण्टर कालेज चम्पावत को प्रथम, रा०बा०ई०का० चम्पावत को द्वितीय एवं एम०बी०एस० चम्पावत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें सम्मानित किया गया।