चंपावतनवीनतम

चम्पावत : हरी झंडी दिखा कर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को किया गया रवाना

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विकास भवन परिसर में बृहस्पतिवार को डीएम नवनीत पांडे, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी आदि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह संकल्प यात्रा जिले की 313 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगी। पहले दिन प्रचार वाहन को उप तहसील मंच क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।

Ad

डीएम ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र नागरिकों का चिह्नीकरण कर मौके पर ही उन्हें योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। यह यात्रा 23 नवंबर से 26 जनवरी तक चलेगी। संकल्प यात्रा के दौरान जहां प्रत्येक गांव जाकर डिजिटल वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, वहीं जिले की सभी न्याय पंचायतों में स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एपीडी विमी जोशी, एसडीएम सौरभ असवाल, डीपीआरओ रामपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता श्याम नारायण पांडेय सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Ad