चम्पावत विकास संघर्ष समिति ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन, 11 सूत्री मांगों को लेकर जारी है आंदोलन
चम्पावत। क्षेत्र के विकास की 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने शुक्रवार को नगर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस सीधे लोनिवि कार्यालय पहुंचा और ईई का घेराव कर दियूरी-चल्थी सड़क, चम्पावत-खेतीखान की स्वीकृत सड़क को शासनादेश के अनुरूप जल्द से जल्द बनवाने और गौड़ी-किमतोली सड़क को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की। जुलूस में व्यापार मंडल ने भी हिस्सा लिया। मालूम हो कि संघर्ष समिति 27 अगस्त से एआरटीओ के कैंप कार्यालय को जिला मुख्यालय में खुलवाने, बेस अस्पताल शुरू करवाने, स्टेडियम, सीवर लाइन, आईटीआई में व्यावसायिक ट्रेड, पॉलीटेक्निक में नए विषय, नर्सिंग कॉलेज में पद मंजूरी, जिला जेल को अन्यत्र स्थापित करने, सीमांत तामली में डिग्री कॉलेज सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर मोटर स्टेशन में धरना प्रदर्शन कर रही है। समिति ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात दोहराई। जुलूस में समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी, संयोजक हरेंद्र बोहरा, जिला पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह महर, व्यापार मंडल के जिला मंत्री सतीश जाशी, व्यापार मंडल चम्पावत के अध्यक्ष विजय चौधरी विक्की, सचिव नवल जोशी, उपाध्यक्ष सतीश जोशी, विकास साह, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष, भगवत शरण राय, राजू पुनेठा, ललित मोहन भट्ट, मोहन सिंह चौधरी आदि शामिल रहे।