जनपद चम्पावत

चम्पावत # ग्रामीणों ने दिया बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बाराकोट ब्लॉक की बिसराड़ी ग्राम पंचायत के दो राजस्व गांवों को वहां से हटाकर अधिक दूरी वाली दूसरी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। इससे ग्रामीण भड़के हुए हैं। ग्रामीणों ने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर प्रदर्शन किया। बिसराड़ी के ग्राम प्रधान निर्मल नाथ ने बताया है कि ग्राम पंचायत बिसराड़ी के तीन राजस्व गांव ढूंगाजोशी, पट्यूड़ा और चमौला तोक हैं। इनका सबसे नजदीकी बूथ एक किमी दूर देवराड़ी प्राथमिक, जूनियर विद्यालय में है, लेकिन अब ढूंगाजोशी को डेढ़ किमी दूर काकड़ ग्राम पंचायत, पट्यूड़ा चमौला को ढाई किमी दूर कोठेरा ग्राम पंचायत के बूथ में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रधान का कहना है कि छह माह पहले ही बूथ सुधारने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में आवेदन किया था, लेकिन राजस्व विभाग ने न तो सर्वे किया और न ही ग्राम पंचायत को विश्वास में लिया। अब ग्रामीणों ने बूथों का निर्धारण पहले की तरह करने की मांग की। चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में पुष्कर नाथ, संजयनाथ, कृष्णनाथ, जगन्नाथ, सूरज राम, संदीपनाथ आदि थे। उधर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महर का कहना है कि मामले की जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।