जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र प्रज्ज्वल का यूपी न्यायिक सेवा में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्थानीय जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र प्रज्ज्वल अग्रवाल का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में हुआ है। उन्होंने 26वीं रैंक हासिल की है। प्रज्ज्वल के पिता चैन सुख अग्रवाल व्यापारी व मंजू अग्रवाल गृहणी हैं।

प्रज्ज्वल अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट व विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से हासिल की। वर्ष 2017 में राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से स्नातक परीक्षा में कॉलेज के टॉपर रहे। वर्ष 2021 में सीएलसी दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की परीक्षा पास की। उसके बाद उन्होंने जिओ पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी नगर पालिका से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की। 2022 में यूपी पीसीएस जे की परीक्षा दी। जिसका परीक्षाफल आ गया है और उन्होंने 26वीं रैंक हासिल की है। ये उनके द्वारा दी गई प्रथम प्रतियोगी परीक्षा थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊजी रोहिताश अग्रवाल, माता मंजू अग्रवाल, पिता चैनसुख अग्रवाल, यूकेएसएससी परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया, लोहाघाट कॉलेज की प्राध्यापक डॉ.अर्चना त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा आदि को दिया है।

https://champawatkhabar.comfuture-generations-should-remember-those-who-made-supreme-sacrifice-cm-dhami-unveiling-of-statues-of-martyrs-of-khatima-firing/


प्रज्ज्वल की उपलब्धि पर भगत सिंह कोश्यारी पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र, पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्णागिरि तहसील के पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, डॉ. देवी दत्त जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, शंकर दत्त पांडे, विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार, प्रकाश तिवारी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व प्रदेश मंत्री किरण देवी, हरीश चंद हैसियत, अमजद भाई, गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, गोपाल अग्रवाल, एडवोकेट एलडी गहतोड़ी सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।