जनपद चम्पावत

चम्पावत : नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीण मुखर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के लोहाघाट विकास खंड के नेपाल सीमा से लगे मडलक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के विरोध में क्षेत्रीय लोग मुखर हो गए हैं। लोगों ने सरकार पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की।

पूर्व बीडीसी सदस्य राजपाल सामंत के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने सेलपेडू में पेयजल लिफ्ट योजना बनाने, मडलक बाजार में ढोरजा गाढ़ से पेयजल योजना का निर्माण करने, डुंगरालेटी-बगोटी के मध्य एएनएम सेंटर खोलने, जीआईसी मडलक के पास पालीधार में मिनी खेल स्टेडियम बनाने, मडलक क्षेत्र में एलोपैथिक अस्पताल खोलने, सेलपेडू में बरात घर बनाने, गुरेली, काकड़ी में बरातघर बनाने, गौरा मेला स्थल सेलपेडू का सौंदर्यीकरण करने, डुंगरालेटी के नदी तट पर शवयात्री विश्राम गृह बनाने की मांग की। लोगों का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करना पड़ेगा। वहां जशोधर पांडेय, राम सिंह, बद्री सिंह, खिलानंद, नवीन धौनी, दीवान सिंह, हेम पांडेय, हुकुम सिंह, अमित भट्ट, अनिल पांडेय, शंकर पांडेय, संतोक रावत आदि शामिल रहे।