उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया की राज्य में शत प्रतिशत मतदान हो इस के लिए शासन द्वारा मतदान के दिन 19 अप्रैल को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें जनपद में संचालित अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों / मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत / मजदूरों हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। उक्त तिथि को प्रदेश के सभी बैंक/ कोषागार/उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।