जनपद चम्पावतनवीनतमलोकसभा चुनाव 2024

चम्पावत : 15 व 16 को मतदान कर सकेंगे पोस्टल बैलेट वाले मतदाता, 16 अप्रैल तक वितरित होंगे ईडीसी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात प्रत्येक कार्मिक को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत डाक मत पत्र तथा ईडीसी की सुविधा प्रदान की गई है।


जनपद में तैनात ऐसे कार्मिक जो इस लोकसभा क्षेत्र से बाहर के मतदाता हैं, उनसे प्रारूप 12 में आवेदन भरा गया था, जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत कुल 651 पोस्टल बैलेट जिले में प्राप्त हो गए हैं। ऐसे मतदाताओं को मतदान कराए जाने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोहाघाट तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी चम्पावत के कार्यालयों/तहसील कार्यालयों में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया की दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल को संबंधित मतदान कार्मिक जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है, वह उक्त तिथि को विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बनाये गए विशेष फेसिलिटेशन सेंटर में जाकर अपना पोस्टल बैलेट प्राप्त कर अपना मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु व निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष/मोबाईल नम्बर- 1950, 9058387910, 05965297694, 9068670181 में सम्पर्क कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया है कि जिले में तैनात ऐसे कार्मिक जो 03 अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और उनके द्वारा प्रारूप 12 क भरा गया उन्हें ईडीसी जारी किए गए हैं। जिले में अभी तक 1434 ईडीसी प्राप्त हुए हैं, ऐसे कार्मिकों को ईडीसी उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 16 अप्रैल तक वितरण कराया जा रहा है जो दिनाँक 19 अप्रैल मतदान दिवस पर अपनी तैनाती बूथ पर मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि इन कार्मिकों को 16 अप्रैल तक यदि किसी कारणवश ईडीसी प्राप्त नहीं हो पाते हैं तो वह 17 व 18 अप्रैल को गोरलचौड़ मैदान (पार्टी प्रस्थान स्थल) में बनाए गए विशेष सुविधा सेंटरों से ईडीसी प्राप्त कर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त कार्यालआध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों को ईडीसी 16 अप्रैल को उपलब्ध कराते हुए प्राप्ति जिला निर्वाचन कार्यालय में सूचित करना सुनिश्चित करें।