चम्पावत : पोस्टल बैलेट से पुलिस कर्मियों के मतदान की हुई शुरूआत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में नियुक्त ऐसे सुरक्षा कार्मिक जिनका नाम अपनी तैनाती स्थल से भिन्न जनपद/ विधानसभा क्षेत्र में है तथा अन्य निर्वाचन ड्यूटी के रुप में तैनात है, को दिनांक- 13 अप्रैल तथा 16 अप्रैल को जनपद के तहसील चम्पावत तथा लोहाघाट में स्थापित (सुविधा केन्द्र) Facilitation Centre में प्रात: 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज दिनांक 13 अप्रैल को जनपद के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा तहसील चम्पावत/लोहाघाट में स्थापित (सुविधा केन्द्र) Facilitation Centre में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना अमूल्य वोट देकर मतदान की शुरुआत की गई। चम्पावत पुलिस द्वारा आमजन को भी राष्ट्रहित में अपना अमूल्य मत देने हेतु जागरूक/ प्रेरित किया जा रहा है।