उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

उप चुनाव में चम्पावत रचेगा इतिहास, सीएम पुष्कर सिंह धामी की होगी ऐतिहासिक जीत: कैलाश पंत

ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। आरएसएस के प्रचारक व भाजपा के संगठन महामंत्री व दर्जा राज्यमंत्री रहे कैलाश पंत ने कहा है कि चम्पावत की जनता में उप चुनाव को लेकर खासा उत्साह है और वे युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में चम्पावत की जनता इतिहास रचेगी।





‘चम्पावत खबर’ से बातचीत करते हुए कैलाश पंत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने टनकपुर बनबसा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ ही सूखीढांग, चल्थी, अमोड़ी, तल्लदेश व चाराल क्षेत्र के गांवों में जाकर प्रचार किया। इस दौरान लोगों से संवाद भी किया। लोगों में सीएम धामी को लेकर खासा उत्साह है। युवा मुख्यमंत्री के चम्पावत से चुनाव लड़ने को सौभाग्य की बात समझ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सीएम धामी के यहां से विधायक बनने के बाद क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे।





कैलाश पंत ने कहा कि क्षेत्र की जनता विकास को वोट देने जा रही है। यह तय है कि विकास सीएम धामी ही कर सकते हैं। जनता सीएम धामी के पक्ष में बंपर मतदान करेगी और उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। लोगों को उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि सीएम धामी के यहां से विधायक बनने के बाद सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा की सभी समस्याएं त्वरित रूप से हल हो जाएंगी। उनके साथ दिनेश जोशी, संजय छिम्वाल, विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।