चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : अब बेहतर भवन में पढ़ेंगे कुलेठी के बच्चे, 30 लाख की लागत से बना नया स्कूल भवन, शैक्षणिक गतिविधियों के लिए तैयार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी में 30 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और यह भवन मंगलवार 29 जुलाई 2025 से शिक्षण के लिए विधिवत रूप से तैयार हो जाएगा। इस भवन का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड चम्पावत द्वारा किया गया है। नवंबर 2024 में शुरू हुआ यह निर्माण कार्य जुलाई 2025 में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही भवन को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है और सभी औपचारिकताओं के बाद अब यह पूरी तरह से शैक्षिक गतिविधियों के लिए समर्पित है।

Ad Ad

नया भवन विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित कक्षाओं, स्वच्छ वातावरण और समुचित आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा। इस नवीन भवन में दो कक्षा कक्ष (क्लासरूम) और एक कार्यालय कक्ष का निर्माण किया गया है। यह भवन न केवल विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सशक्त माध्यम बनेगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत आधारशिला भी सिद्ध होगा। वर्तमान में विद्यालय में कुल 29 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिनमें 14 बालक और 15 बालिकाएं शामिल हैं। प्रधानाध्यापक डूंगर देव जोशी एवं सहायक अध्यापिका कमला पनेरू की देखरेख में यहां शिक्षण कार्य संचालित हो रहा है।

Ad Ad

भवन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सराहना करते हुए कहा ‘प्राथमिक शिक्षा किसी भी समाज की नींव होती है। कुलेठी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक और सुरक्षित विद्यालय भवन का निर्माण बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस तरह की सुविधाएँ न केवल बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगी, बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगी। प्रशासन का प्रयास है कि जनपद के सभी बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध हो, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य का निर्माण कर सकें।

Ad Ad Ad Ad