चम्पावत : आठ माह तक परेशान रही महिला, जनता दरबार में शिकायत की तब मिला बिजली कनेक्शन
चम्पावत। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते एक ग्रामीण महिला विद्युत कनेक्शन के लिए आठ माह तक परेशान रही। अंतत: उसने मामले की शिकायत जनता दरबार में डीएम से की, तब जाकर उसे बिजली का कनेक्शन मिल सका। वहीं जनता दरबार में उठी पेयजल समस्या का समाधान किया गया है।
जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार के समक्ष ग्राम सायली, धौन की चंद्रावती देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद पिछले 8 महीनों से उनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं लगाया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए। तब जाकर बिजली विभाग के अफसरों की तंद्रा भंग हुई। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय सकारिया ने तुरंत कार्यवाही की और निर्धारित समय सीमा के भीतर मात्र 3 दिनों में चंद्रावती देवी के घर बिजली कनेक्शन लगाया गया।


जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार के समक्ष ग्राम सल्ली के महेश राम, ग्राम बंतोली के रणजीत सिंह तथा धूरा पम्पिंग योजना से संबंधित पेयजल समस्याओं की शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्याओं के समुचित निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम अशोक स्वरूप ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सल्ली के महेश राम को जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया। साथ ही धूरा पम्पिंग योजना से जुड़ी शिकायत पर पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए सभी घरों में नियमित पानी पहुंचाया। इसी क्रम में ग्राम बंतोली के रणजीत सिंह की पेयजल कनेक्शन संबंधी शिकायत पर अधिशासी अभियंता, जल संस्थान द्वारा तत्काल कनेक्शन उपलब्ध कराकर समस्या का समाधान किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनता मिलन कार्यक्रम की सभी शिकायतों पर समयबद्ध व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

