चम्पावत : युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या किए जाने की आशंका
चम्पावत। विकास खंड चम्पावत के ग्रगाम नघान क्षेत्र में एक युवक शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नघान गांव के ग्रामीणों ने गांव के ही मनोहर जोशी (38) पुत्र ईश्वरी दत्त जोशी का शव एक पेड़ से लटका हुआ देखा। जिससे उनमें हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मनोहर जोशी राजमिस्त्री का कार्य करता था। उसके दो बेटे हैं, जिसमें एक की उम्र 15 और दूसरी की उम्र 19 वर्ष से बताई जा रही है। चम्पावत के कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया है कि मंगलवार सुबह सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां नघान निवासी मनोहर जोशी पुत्र ईश्वरी दत्त जोशी का शव घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर फंदे में एक पेड़ से लटका मिला। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।


