जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टनकपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। निजी बैंकट हॉल परिसर में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में टनकपुर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा ने शपथ ली।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के मनोनित कार्यकारणी सदस्यों को भी उनके पद की शपथ दिलाई गई। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उन्हें विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शपथ के बाद नवनिर्वाचित व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों का आभार व्यक्त कर व्यापारी हितों के पूर्ण समर्पण से कार्य करने का विश्वास दिलाया। व्यापार मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने आर्थिक संकट ग्रस्त व्यापारियों के सहायता के लिए आपातकाल कोष की स्थापना करने, व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने, व्यापारियों के फूड लाइसेंस के लिए कैंप आयोजित करवाने सहित नए व्यापारियों को संगठन से जोड़ व्यापारी हितों के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करने की बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की पूरे प्रदेश में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की 385 इकाइयों में से चम्पावत जनपद की टनकपुर एक महत्वपूर्ण इकाई है।व्यापारियों की नई इकाई ने शपथ ग्रहण समारोह में अपनी प्रतिबद्धताएं व्यापारियों के सामने रखी हैं, जो की बेहद सराहनीय है। वह टनकपुर व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी को विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश संगठन व्यापारी हितों को लेकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। क्षेत्र के विकास के साथ व्यापारियों का विकास व उनके हितों की सुरक्षा ही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का उद्देश्य है। कार्यक्रम का संचालन भगवत शरण ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, जिला अध्यक्ष सतीश जोशी, जिला महामंत्री कमलेश राय, पूर्व अध्यक्ष शाहिद हुसैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत, रोहताश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश साहू, संजय गर्ग, अतुल शारदा, भूपेंद्र सिंह ‘सिंपी’, शैलेंद्र कुमार, मोनू अग्रवाल समेत पड़ोसी देश नेपाल के व्यापार मंडल प्रतिनिधि मौजूद रहे।