जनपद चम्पावत

चम्पावत के बाल कलाकार निर्मल भट्ट ने हिंदी अकादमी बाल उत्सव में मचाया धमाल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नई दिल्ली के प्यारे लाल भवन में 27 जून को हिंदी अकादमी बाल उत्सव रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चम्पावत के बाल कलाकार निर्मल भट्ट ने भी अपनी प्रतिभा कमाल दिखाया। उन्होंने ‘साबुन’ नाटक में रोल अदा किया। नाटक में एक मध्यम वर्ग के परिवार की कहानी को दर्शाया गया है। जिसमें साबुन के लिए भी आपस में झगड़ा होता है। झगड़े के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों ​महिला, देवर, पति, बच्चों के आपसी प्रेम, त्याग की भावना को दर्शाया गया। इस कहानी के लेखक देवेंद्रनाथ मिश्र हैं। इस कहानी का नाट्य मंचन राजघाट स्थित गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा में बनाई गई कार्यशाला के छात्रों ने किया। कहानी का नाट्य रूपांतरण करके उस पर बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम किया। निर्देशक अनिल कुमार पाण्डेय और सहायक निर्देशक साजिद अनवर हैं। मुख्य कलाकार निर्मल भट्ट, तुलसी और वेदांत पाटिल रहे। कलाकारों ने उपस्थित सभी दर्शकों को भाव विभोर कर उनका मन मोह लिया।

Ad