चम्पावत # सीएमओ ने इस चिकित्सक की सेवा समाप्ति की संस्तुति, वजह जानें
सीएमओ डा.आरपी खंडूरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा अधिकारी डा.विष्णु प्रभाकर (संविदा बांडेड) की सेवा समाप्ति किए जाने की संस्तुति की है। उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेज कर डा.प्रभाकर पर कोविड 19 के कार्यों में लापरवाही बरतने व आदेशों की अवहलेना करने के आरोप लगाए हैं।


