ओवर रेटिंग पर चम्पावत की शराब भट्टी पर पड़ा 50 हजार का जुर्माना
चम्पावत। देशी शराब की दुकान में सेल्समैन को एक बियर की बोतल में पांच रुपये अधिक लेना महंगा पड़ गया। आबकारी विभाग ने संबंधित दुकान पर पचास हजार का जुर्माना ठोका है। साथ ही आगे से तय दामों से अधिक में बेचने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। चम्पावत के आबकारी निरीक्षक हरीश चंद्र जोशी ने बताया है कि गुरुवार को देशी शराब की दुकान से एक बियर मंगाई। जहां दुकानदार ने बियर के तय दाम 175 में न देकर पांच रुपये फालतू ले लिए। उसने बियर की बोतल 180 रुपये की दी। जवाब में आबकारी निरीक्षक ने दुकान पर पहुंचकर कालाबाजारी करने के आरोप में दुकान स्वामी पर पचास हजार का जुर्माना ठोका है। चेतावनी दी कि अगली बार अगर ऐसा हुआ तो दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।