चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

JEE Main में चम्पावत के साकेत ने हासिल की शानदार सफलता

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) Main 2025 में चम्पावत के साकेत जोशी ने शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने 99.7414722 प्रतिशतता हासिल की है। छतार निवासी पशुधन प्रसार अधिकारी हिमांशु जोशी व जया जोशी के बेटे साकेत इस वक्त online तैयारी कर रहे हैं। National Testing Agency द्वारा जनवरी में आयोजित परीक्षा में उहोंने भौतिक विज्ञान में 99.1095153, रसायन विज्ञान में 97.5918 612 और गणित में 99.7414722 प्रतिशतता हासिल की है। advance परीक्षा देने से पूर्व वे अप्रैल में Main परीक्षा में दूसरा प्रयास करेंगे।

Ad

Ad