उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के एसडीएम सदर संदिग्ध हालात हुए लापता, कमिश्नर कुमाऊं ने डीएम को दिए निर्देश, चम्पावत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज हुई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत के एसडीएम सदर अनिल चनियाल की लापता हो गए हैं। कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं। एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को भी उनकी जानकारी नहीं है। उनके कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। यहां कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में भी उनके द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया। एसडीएम के लापता होने से जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इतना नहीं उनके फोन की भी सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि उनके फोन पर किन किन लोगों के फोन आए थे। बताया जा रहा है कि वे अपने कमरे में एक पत्र छोड़ गए थे। जिसमें उिन्होंने पिछले दिनों आपदा को लेकर मिले सरकारी फोन को आपदा विभाग में जमा कराने की लिखी है। सूचना मिलने पर कुमाऊं कमिश्नर ने भी मामले को गंभीरता से लिया और डीएम चम्पावत से फोन पर जानकारी हासिल की और गुमशुदगी दर्ज कराने के निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक आज सुबह उनका स्टाफ एसडीएम को लेने पहुंचा तो एसडीएम नहीं मिले। बीते दो दिनों लगातार अवकाश था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चम्पावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए हैं।

लापता एसडीएम सदर अनिल चन्याल की खोजबीन के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उनकी तलाश को एसपी ने चार टीमों को लगाया है। जिसमें लोकल पुलिस के अलावा एसडीआरएफ, एसओजी और आपदा की टीमें शामिल हैं। इसके अलावा जिले के सभी कोतवाली, थानों और चौकी प्रभारियों को अलर्ट जारी किया है। डीआईजी कुमायूं भी स्थानीय पुलिस से लगातार अपडेट ले रहे हैं। देर शाम तक एसडीएम का कोई सुराग नहीं लग सका है। परेशान परिजनों का भी पुलिस को लगातार फोन आ रहा हैं। पुलिस.प्रशासन ने दावा किया है लापता एसडीएम को हरहाल में ढूंढ लिया जाएगा। एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया है कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। वहींए उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगी हैं।

फेसबुक में अंतिम पोस्ट 9 सितंबर को की
एसडीएम चन्याल ने सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर 9 सितंबर को आखिरी पोस्ट किया है। उन्होंने बीते शुक्रवार को फेसबुक एकाउंट पर रात साढ़े नौ बजे ‘ट्रेकिंग और लंबी ड्राइव भी मन की शांति है…‘ पोस्ट किया। इसके अलावा दो और फोटोज एसडीएम ने इसके साथ फेसबुक पर जारी की थीं।